Select Page

मैं एक लेखिका हूँ। मैंने लेखन के क्षेत्र में विभिन्न रचनायें की हैं, जो ऑनलाइन अलग-अलग प्लेटफॉर्मस पर प्रकाशित हुई हैं। यह ब्लॉग मेरी लिखी शायरियों का छोटा संकलन है।

इस ब्लॉग में मैंने शादी के कार्ड पर लिखने वाली शायरी से सम्बंधित रचनायें की हैं। आशा करती हूँ आपको पसंद आएँगी।

इन्हें भी पढ़ें – शादी का कार्ड कैसे बनाया जाता है ?

शादी के कार्ड पर लिखने वाली शायरी

शादी के कार्ड पर लिखने वाली शायरी बहुत मायने रखती है क्योंकि वो हमारे स्नेह का प्रतीक होती है

शादी के कार्ड पर लिखने वाली शायरी हमारे प्रेम की परिचायक होती हैं। इसलिए आवश्यक हो जाता है कि इन्हें भावपूर्ण अभिव्यक्ति में प्रस्तुत किया जाये। यदि आप भी जानना चाहतें हैं कि शादी के कार्ड पर लिखने वाली शायरी कैसी होनी चाहिए तो आपको ये ब्लॉग ज़रूर पढ़ना चाहिए।

बेटी की शादी के कार्ड पर लिखने वाली शायरी

नन्ही चिड़िया हमारी,
उड़ने को है तैयार
आँगन की रौनक संजोकर,
पिया घर जाने को तैयार।

बिटिया की शादी में,
आशीर्वाद पिरोये
आप पधारे आंगना ,
आशीषों को संजोये।

बरसों से इंतज़ार में,
ख्वाहिशों की फेहरिस्त ;
कन्यादान के पुण्य में,
हमें अपनों की ज़रुरत।

स्वीकार करे यह विनती,
पधारे हमारे द्वार;
बेटी के शुभ मंगल में,
आये सपरिवार।

पिता की झोली सुनी कर,
जाने को तैयार;
लाडो मेरे घर आंगन की,
अपने नए परिवार।

बेटे के लिए कार्ड पर कैसी शायरी लिखें ?

लाडले के सपनो से,
जुड़े नए दस्तूर;
आने को है बहु हमारी ,
रौनक का दूजा रूप।

पावन दिवस की बेला में,
मंगल घड़ी है आई;
बेटे के सर पे सजेगा सेहरा,
दिन-रेन बजे शहनाई।

कुमकुम तिलक का भाग लिए,
पग-पग मीठा आभास लिए;
आने को है बहुरानी,
अपनेपन की सौगात लिए।

शुभाशीष पड़े जो जोड़े पर,
खुशियों की नयी बहार आये;
हर सुख से सम्पूर्ण हो जीवन,
परिवार की किस्मत खुल जाए।

अपनों के आशीष बिना,
हर बंधन अधूरा है;
बेटे के नवजीवन,
आपके आगमन से हुआ पूरा है।

भाई की शादी में कार्ड पर कैसी शायरियां लिखें ?

प्यारे भाई की संगिनी,
कुमकुम भाग्य से आये;
आशीषों की छाँव में,
नव जीवन सजाये।

ख़ुशी से महका पल – पल,
सजे यूँ कोना – कोना;
आप पधारे शुभ मुहर्त पर,
नवयुगल को दे आशीष सलोना।

द्वार पे खुशियाँ आई है,
समारोह में होगा शोर;
भाभी चाँद के जैसी चमके,
भाई लगे चकोर।

मंगल भोज का निमंत्रण,
आप करे स्वीकार;
विवाह की मंगल बेला में,
पधारे हमारे द्वार।

सात वचन का साथ,
निभाए हर जन्म;
भाई के शुभ दिन पर,
साक्षी हो आप हम।

बहन की शादी के कार्ड पर कैसी शायरियां लिखवाएं ?

प्यारी बहना के जीवन में,
आया है दिन ख़ास;
शुभ मुहर्त में पधारे,
निमंत्रण करें स्वीकार।

मंगल गीत बजे चहुं ओर,
रौनक में भीगे अंगना ;
बहन के हल्दी हांथो में,
सजे दुनियाँ की खुशियां।

चिड़िया घरौंदा छोड़ चली,
अपने पिया के देस;
खूब तू खुशहाल रहे,
लौटे न कभी इस देस।

अपनों से हो पराई चली,
बहना मेरी दूजा घर बनाने चली ;
न दुःख की कभी परछांई हो,
साजन के सपनों में शरमाई चली।

परी मेरी बहना है प्यारी बहुत,
नाज़ो से पाली दुलारी बहुत ;
शामिल हमारी खुशियों में हो,
अपनेपन से आये इंतज़ार है बहुत।

दोस्त की शादी के लिए कैसी शायरियां लिखें ?

जान से प्यारे दोस्त के,
जीवन में आई शुभ घड़ी;
आपके आगमन से ,
होंगी खुशियाँ बड़ी।

आतिशबाज़ी होगी,
खूब बजेंगे ढोल ;
यार की शादी में नाचेंगे,
रोक-टोक के न बोलना बोल।

जिगरी यार की शादी है,
आना आपको होगा ;
नए जोड़े को पूरे दिल से,
अपनाना होगा।

शादी के पावन बंधन में,
अपना दोस्त बंधेगा ;
बड़ों के आशीर्वाद से,
नए जीवन में कदम रखेगा।

आशीषों से आपके,
खुशियां हो जाये दुगनी ;
प्यारे दोस्त के जीवन में,
रौनक हो अपनेपन की।

अगर आपको शायरियां अच्छी लगीं तो कमेंट सेक्शन में मुझे ज़रूर बताएं कि कौन सी शायरी आपको सबसे ज़्यादा पसंद आई। मुझे पूरा यकीन है कि अब आप जान गए होंगें कि शादी के कार्ड पर लिखने वाली शायरी कैसी होनी चाहिए।