Select Page

मंडला आर्टिस्ट्स से अक्सर यह सवाल पूछा जाता है कि मंडला आर्ट से आमदनी कैसे कमाएं। किसी भी कलाकार के लिए उसकी कला अनमोल होती है लेकिन दूसरे लोग इसे पैसे कमाने के साधन के रूप में देखते हैं। ऐसे में कला द्वारा विकास होना बहुत ज़रूरी है।

इस ब्लॉग में मंडला आर्ट बनाने वालों के लिए सुनहरे अवसरों की लम्बी श्रंखला जोड़ी गई है। मंडला आर्ट में क्या-क्या संभावनाएं है और मंडला आर्ट से आमदनी कैसे कमाएं दोनों को विस्तार से बताया गया है।

यदि आप मंडला आर्ट सीख रहे हैं या फिर मंडला आर्टिस्ट बनने के बारे में सोच रहे है तो ये तरीके आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे। इसलिए अंत तक हमारे साथ बने रहे।

मंडला आर्ट से आमदनी कैसे कमाएं

मंडला आर्ट से आमदनी कैसे कमाएं ?

मंडला आर्ट में रूचि रखने वालों को यह जानना बहुत ज़रूरी है कि वो इस कला को किन-किन क्षेत्रों में इस्तेमाल कर सकतें हैं और इससे उन्हें कितने फायदे होंगे। इस ब्लॉग को पढ़कर आप भी जान जाएंगे कि यह कला सही जानकारी से आपकी जीविका का साधन बन सकती है।

मंडला आर्ट पर ईबुक कैसे पब्लिश करें ?

आज की ऑनलाइन दुनियाँ में सबकुछ मुमकिन है। आप घर बैठे ही ईबुक (Ebook) बना सकतें हैं। यह एक प्रकार की किताब होती है, जिसे सरल भाषा में इलेक्ट्रॉनिक बुक (Electronic book) कहा जाता है। आप मंडला आर्ट ईबुक निम्नलिखित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर पब्लिश कर अच्छी आमदनी कमा सकतें हैं- 

1. नोशन प्रेस / Notion Press

2. ब्लूरोज़ / Bluerose

3. पेंसिल / Pencil

4. एमेज़ॉन किंडल / Amazon Kindle

बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स भी हैं, जहाँ आप मंडला आर्ट बुक्स सीधे बेचकर आमदनी कमा सकतें हैं। जिनमें से कुछ मुख्य प्लेटफॉर्म्स निम्नलिखित हैं –  

5. एमेज़ोन / Amazon

6. फ्लिपकार्ट / Flipkart

7. एप्सूमो / Appsumo

8. स्नैपडील / Snapdeal 

9. फर्स्ट क्राई / Firstcry

10. इंडियामार्ट / Indiamart

ऑक्शन में मंडला आर्ट कैसे बेचें ?

नीलामी (Auction) में भाग लेना और अपनी कला का प्रदर्शन कर उत्तम आमदनी कमाना कलाकारों की पुरानी पसंद है। वर्तमान समय में दो प्रकार से नीलामी होती है। 

11. डायरेक्ट ऑक्शन / Direct Auction

12. ऑनलाइन ऑक्शन / Online Auction

आप अपने आसपास होने वाले Direct Auction में व्यक्तिगत रूप से जाकर भाग ले सकतें है। साथ ही समय-समय पर विभिन्न वेबसाइट्स द्वारा होने वाले Online Auction में अपनी कला प्रदर्शित कर अच्छे पैसे कमा सकतें हैं।

प्रतियोगिताओं में भाग लेकर मंडला आर्ट से आमदनी कैसे कमाएं ?

आर्ट प्रतियोगिताएं (Art Competitions) में प्रतिभाग करना एक सम्मान की बात है। ऐसा करने से आपको स्वर्णिम अवसर मिलेंगे और अधिक-से-अधिक लोग आपको जान पायंगे। यह प्रतियोगिताएं निम्न स्तरों पर होती हैं– 

13. जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं / City Level Competitions

14. राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं / State Level Competitions

15. राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताएं / National Level Competitions

16. अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताएं / International Level Competitions

उपरोक्त प्रतियोगिताओं में भाग लेकर आपको जीतने और अपनी कला से आमदनी कमाने के स्वतंत्र अवसर प्राप्त होंगें। 

कौन-कौन से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर मंडला टीचिंग जॉब्स उपलब्ध हैं ?

ऐसे बहुत से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स है, जो मंडला आर्टिस्ट्स को बेहतरीन अवसर देते हैं। यदि आप मंडला आर्ट सिखाने में रूचि रखतें हैं तो अपनी पसंद के आयु वर्ग को मंडला आर्ट सिखा सकतें हैं। आप निम्नलिखित बहुप्रचलित प्लेटफॉर्म्स में से किसी पर भी एप्लाई करके अच्छी आमदनी कमा सकतें हैं- 

17. पेनक्राफ्ट / Pencraft

18. अनएकाडेमी / Unacademy

19. उडेमी / Udemy

20. अर्बन प्रो / Urbanpro

21. सुपरप्रोफ / Superprof

22. क्लास प्लस / Classplus

23. स्किल क्लास / Skill Class 

24. यलो क्लास / Yellow Class 

25. अपस्किल कार्ट / Upskillcart 

26. बिटक्लास / Bitclass

27. स्किल शेयर / Skill Share

क्या मंडला वेबसाइट से पैसे कमाएं जा सकते हैं ?

आज जब इंटरनेट तेज़ी से लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है। ऐसे में मंडला आर्ट बनाने वालों के लिए ये सुनहरा अवसर है। ख़ुद की वेबसाइट पर मंडला आर्ट से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाकर अच्छे पैसे कमाए जा सकतें हैं। वेबसाइट से आमदनी के लिए निम्न विकल्प हैं –    

28. एफिलिएट मार्केटिंग / Affiliate Marketing 

29. एडसेन्स / Adsense

30. गेस्ट पोस्ट / Guest Posts

31. ईप्रोडक्ट / Eproduct

32. स्पोंसर्ड पोस्ट / Sponsored Post

33. सेल योर आर्टवर्क / Sell Your Artwork 

क्या सोशल प्लेटफॉर्म्स पर बिज़नेस किया जा सकता है ?

जी बिल्कुल, ऐसे अनगिनत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स हैं जहाँ आप ख़ुद का बिज़नेस शुरू कर सकतें हैं। कुछ मुख्य निम्नवत हैं –

34. इंस्टाग्राम / Instagram, Reels

35. यूट्यूब / YouTube, Videos

36. व्हाट्सप्प / WhatsApp, Status

37. शिरोज़ / Sheroes, Shop On Sheroes

38. फेसबुक अथवा मेटा / Facebook Or Meta

39. ट्विटर / Twitter, Tweets

40. पिनट्रस्ट / Pinterest, Pins

41. स्नैपचैट / Snapchat

42. क्वोरा / Quora

43. रेड्डिट / Reddit

44. टेलीग्राम / Telegram

किस-किस ईकॉमर्स वेबसाइट पर मंडला आर्ट से आमदनी कमाई जा सकती है ?

ईकॉमर्स वेबसाइट्स (Ecommerce Websites) पर आप उनके नियम व शर्तों के अनुसार एप्लाई कर सकतें हैं। जहाँ अकाउंट बनाकर अपने काम को दुनियाँ को दिखा सकतें है और मनचाहे पैसों में बेच सकतें हैं। कुछ ईकॉमर्स वेबसाइट्स निम्नलिखित हैं –

45. इटसी / Etsy

46. शॉपिफाई / Shopify

47. ईबे / Ebay

48. मीशो / Meesho 

मंडला स्टेंसिल्स से पैसे कैसे कमाएं ? 

मंडला स्टेंसिल्स (Mandala Stencils) अथवा मंडला सैम्पल्स (Mandala Samples) ऐसे तरीके हैं, जिनसे कम खर्च में अधिक आमदनी की जा सकती है। यदि आप खुद से स्टेंसिल्स तैयार करें तो ये न केवल यूनीक होंगे बल्कि इनसे आपकी एक अलग पहचान भी बनेगी।

स्टेंसिल्स के कुछ उदाहरण निम्नवत हैं, जिन्हें आप आसानी से बना सकतें है – 

49. प्लास्टिक स्टेंसिल्स / Plastic Stencils

50. मिलर शीट स्टेंसिल्स / Mylar Sheet Stencils

51. पेपर स्टेंसिल्स / Paper Stencils

52. कार्डबोर्ड स्टेंसिल्स / Cardboard Stencils

53. स्टील स्टेंसिल्स / Steel Stencils

54. पोलिस्टर स्टेंसिल्स / Polyester Stencils

क्या मंडला आर्ट पर रॉयल्टी मिलती है ?

सरल भाषा में रॉयल्टी का मतलब है-आमदनी का कुछ हिस्सा। इसके अंतर्गत जब आर्टवर्क किसी बिज़नेसमैन तथा संस्था को दिया जाता है तो उसके बदले में आर्टवर्क की हर बिक्री पर पैसों का कुछ प्रतिशत मिलता है।

यह प्रतिशत निश्चित समय के लिए होता है और कभी-कभी पूरी उम्र के लिए। मंडला आर्ट का इस्तेमाल कर आप ऐसी चीज़ें बना सकतें है, जिनपर आपको अच्छी रॉयल्टी मिले। कुछ उदाहरण निम्नलिखित हैं – 

55. मंडला कलरिंग बुक / Mandala Coloring book

56. मंडला सैंपल बुक / Mandala Sample book

57. मंडला पेंटिंग्स / Mandala Paintings

58. मंडला फोटोबुक / Mandala Photobook

किस-किस बिज़नेस में मंडला आर्टिस्ट्स के लिए बेहतर संभावनाएं हैं ?

जैसे-जैसे लोगों ने अपनी पसंद और शौक को प्राथमिकता देना शुरू किया, वैसे-वैसे बहुत से व्यापार सामने आए जिनमें मंडला आर्ट के लिए बेहतर संभावनाएं हैं।

यदि आप एक बढ़िया मंडला आर्टिस्ट हैं तो कमर कस लीजिए क्योंकि इस सेक्शन में आपके लिए है अवसरों की लम्बी लिस्ट- 

59. फ्लोर टाइल डिज़ाइन / Floor Tile Designs

60. मोबाइल कवर डिज़ाइन / Mobile Cover Designs

61. वाल आर्ट डिज़ाइन / Wall Art Designs

62. स्टोन आर्ट बिज़नेस / Stone Art Business

63. ग्लास आर्ट बिज़नेस / Glass Art Business 

64. नेल आर्ट डिज़ाइन / Nail Art Designs

65. मेहंदी डिज़ाइन / Mehandi Designs

66. फेस पेंटिंग / Face Painting

67. टैटू आर्ट / Tattoo Art

मंडला आर्ट सिखाकर आमदनी कैसे कमाएं ?

मंडला आर्ट सीखाने की अगर आप में लगन है तो मंडला आर्टिस्ट्स के लिए ढेरों अवसर हैं। ऐसे सुनहरे अवसर, जिन पर आम तौर पर लोग ध्यान नहीं देते। जिनमें से कुछ मुख्य निम्नलिखित हैं – 

68. मंडला आर्ट कोर्स / Mandala Art Course

69. मंडला कोचिंग क्लास / Mandala Coaching Class

70. मंडला आर्ट एकेडमी / Mandala Art Academy

71. गेस्ट लेक्टर्स / Guest Lectures

72. स्पेशल क्लास / Special Class

73. वेबिनार्स / Webinars

74. वर्कशॉप्स / Workshops

75. मंडला आर्ट स्कूल / Mandala Art School

मंडला आर्ट को कहाँ बेचें ?

वास्तविक जगत में अपने द्वारा बनाये गए मंडला आर्ट वर्क को बेचने के लिए अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।  ऐसे बहुत से स्थान है, जहाँ आप सीधे अपनी कला बेचकर मनचाहे पैसे कमा सकतें हैं। जिनमें से कुछ विकल्प निम्नवत हैं-

76. रेस्टुरेण्ट / Restaurants

77. होटल्स / Hotels

78. गिफ्ट शॉप्स / Gift Shops

मंडला आर्टिस्ट कौन-कौन से बिज़नेस कर सकतें ?

कुछ बिज़नेस ऐसे हैं, जिनमें मंडला आर्टिस्ट्स के लिए अच्छी संभावनाएं हैं। यदि आप भी मंडला आर्टिस्ट है तो आपको यह तरीके ज़रूर अपनाने चाहिए –

79. मंडला कोस्टर्स / Mandala Coasters 

80. मंडला प्रिंटेड बेडशीट्स / Mandala Printed Bedsheets

81. मंडला टेबलक्लॉथ / Mandala Tablecloth

82. मंडला वुडेन आर्टिकल्स / Mandala Wooden Articles 

83. मंडला एम्ब्रॉइडेड ड्रेससेस / Mandala Embroidered Dresses

मंडला आर्टिस्ट फ्रीलांसिंग जॉब्स कैसे पाएं ?

फ्रीलांसिंग जॉब्स, आज ट्रेंडिंग शब्द है। मतलब इंटरनेट की दुनियाँ में बहुप्रचलित शब्द। बहुत-से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जॉब्स के अनगिनत अवसर प्रदान करते हैं। जहाँ आपको सिर्फ योग्यताओं और रूचि के अनुसार पसंदीदा जॉब्स चुननी होती हैं।

कुछ ऐसे ही मुख्य और मशहूर विकल्प निम्न हैं –      

84. फ्रीलांसर / Freelancer

85. अपवर्क / Upwork

86. फाइवर / Fiverr

87. लिंकडिन / LinkedIn

88. अपना / Apna

89. नाइंटीनाइन डिज़ाइन / 99Designs

मुझे उम्मीद है कि आप जान गए होंगे कि मंडला आर्ट से आमदनी कैसे कमाई जा सकती है। यदि इस विषय से सम्बंधित आपका कोई भी प्रश्न है तो टिप्पणी अनुभाग में पूछें, मैं ज़रूर उत्तर दूंगी।