Select Page

जब बात हो किसी अपने को जन्मदिन पर स्पेशल फील कराने की तो गिफ्ट्स के साथ कार्ड देना ज़रूरी हो जाता है। ऐसे में बर्थडे कार्ड के अंदर क्या लिखें जैसे प्रश्न का हमें सामना करना पड़ता है। इस प्रश्न के उत्तर हेतु मैं लेकर आई हूँ अपने इस ब्लॉग में बेस्ट विशेज़ ,जो आपके कार्ड को स्पेशल बना देंगी।

इस ब्लॉग में लिखी गई सभी विशेज़ मेरी स्वलिखित और नवीन हैं। यह साधारण कार्ड को भी यूनीक बनाने की क्षमता रखती हैं। सभी विशेज़ पूर्णतः मेरे अनुभव एवं साहित्यिक ज्ञान पर आधारित हैं।

बर्थडे कार्ड के अंदर क्या लिखें

बर्थडे कार्ड के अंदर क्या लिखें – जिससे जन्मदिन को ख़ास बनाया जा सके

बर्थडे कार्ड के अंदर क्या लिखें – इसके लिए अब आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है। मेरी सिंपल और यूनीक विशेज़ आपके कार्ड में चार चाँद लगा देंगी।

अपने इस ब्लॉग में मैंने सभी विशेज़ अलग-अलग कैटेगरीज में बांटा है। जिससे आप व्यक्ति के अनुसार विश का चुनाव कर सकतें हैं।

दोस्त के लिए बर्थडे कार्ड में क्या लिखना चाहिए ?

 

जन्मदिन की रौनक फीकी न हो कभी,

जिए बरसों-बरस अपनी ये दोस्ती। 

 

बधाइयों की गूँज आसमां तक हो,

मेरे यार के जन्मदिन में बस खुशियां-ही-खुशियां हो। 

 

जिगरी यार के वास्ते चमकी है जन्नतें,

तेरे जन्मदिन से ख़ास कुछ भी नहीं जहाँ में। 

 

मायूसी के क़तरे तेरे पैरों की धूल हों,

जन्मदिन-सा चमके हर एक दिन तेरा।  

 

शाखों पे जीवन के खुशियों की चहचहाहट,

जन्मदिन के जैसी हर रोज़ बढ़ती जाये। 

पिता के लिए बर्थडे कार्ड में क्या लिखना चाहिए ?

 

उम्र के बढ़ते कदम खुशियों को नाप दे,

हर जन्मदिन आपका पहले से हो बढ़कर। 

 

जन्मदिन का खास मौका है मिल गया,

उम्र के बढ़ते सफर कभी साथ न छूटे। 

 

बर्थडे के दिन पर आँगन में हो खुशियां,

सजे हर चेहरे में मुस्कुराहटें। 

 

मुबारक हो दिन रौनक का उम्रों के दौर में,

जुड़ते ही जाएं साल-दर-साल जन्मदिन के रूप में ।   

 

उम्मीद के जहान में फैला हो शोर चमक का ,

जन्मदिन मेरे पिता का बरसों-बरस रहे। 

माँ के लिए बर्थडे कार्ड में क्या लिखना चाहिए ?

 

ममता की मूरत में मिलता बहुत सुकून,

उनके जन्मदिन-सा पावन दूजा दिन नहीं जहान में। 

 

माँ की उम्र सदियों से भी लम्बी हो,

इस तरह ममता का मैं हक़दार बन जाऊँ।    

 

माँ के जन्मदिन रौशन हो ज़िन्दगी,

बच्चों की दुआओं में रहती है बस वही।  

 

जन्मदिन का खास माहौल बन गया,

माँ के कदमों तले देखो खुशियां झुकी हुई। 

 

हर एक हो जन्मदिन आपका माँ,

साथ अपना यूं ही जीता रहे सदा। 

 

बेटे के लिए बर्थडे कार्ड में क्या लिखना चाहिए ?  

 

तेरे जन्मदिन से बेहतर मौका नहीं कोई,

परछाइयों को अपनी मैं याद तो कर लूँ। 

 

बेटे के जन्मदिन पर मुस्काई है वो मां,

आँचल में जिसके दर्द के क़तरे सिले हुए। 

 

पहली झलक को तेरी नज़रों में बसाया है,

आज भी तू उतना ही मासूम लगता है। 

 

सौ बलाए ले लू तेरी फ़िक्र की ख़ातिर,

जन्मदिन के जैसा तेरा हर दिन जश्न हो। 

 

आसमां से ऊँचा नाम तेरा हो,

जन्मदिन पे तुझको दिल से दुआ दी है। 

 

मुझे विश्वास है कि अब आप जान गए होंगे किबर्थडे कार्ड के अंदर क्या लिखें । कमेंट सेक्शन में मेरे साथ ज़रूर साझा करें कि आपको सबसे ज़्यादा कौन-सी विश पसंद आई और आपने किस विश को अपने कार्ड में शामिल किया।